"यदि हिंदू जाएगा भारत बचेगा, और, इसलिए, आप बच सकते हैं?" अगर अप्पको कभी भी किसी प्रकर की दिकत आती हेतो अप्प हमें अप्पने प्रोब्लम बता सकते हे.हमें ख़ुशी होगी अगर हम अप्पके कुछ काम आसके.ये दल अप्प्का हे और अप्प्का इसमें तहेदिल से स्वागत ह /और जानकारी के लियें संपर्क कर यदि अन्य ब्लॉगर साथी अपनी रुचि के अनुसार इसके अनुवाद में मदद कर सकें, तो BAJRANGDALSAHIBAABD@GMAIL.COM पर मेल करें। आप अन्य किसी भी तरह से इस ब्लॉग के संबंध में हमारी मदद करना चाहें तो सूचित करें।

Wednesday, November 17, 2010

क्या विश्व के सबसे बड़े विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अपना स्वयं का न्यूज़ चेनल बना लेना चाहिए......??

पिछले कुछ दिनों से लगातार केंद्र सरकार के गुर्गे संघ को बदनाम करने का षड़यंत्र रच रहे हैं और मिडिया को माध्यम बनाकर साधारण सी बात को घुमा फिराकर आपत्तिजनक बता रहे है....
राहुल गाँधी के द्वारा संघ की तुलना सिमी से करने के बाद कांग्रेसी नेताओ में संघ के ऊपर छीटाकशी करने की होड़ सी मच गयी है.....
मैं देख रहा हूँ की अमूमन हर दशहरा पर संघ के पथ संचलन को शालीनता और शांति का पर्याय बताने वाले न्यूज़ चेनल इस बार एक बाल स्वयं सेवक के हाथ में तलवार के द्रश्य को दिखाकर जनता से पूछ रहे है की 'क्या संघ बच्चों को आतंकवादी बना रही है' जब की वे जानते हैं की हिन्दू समाज में दशहरा के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा है और संघ आत्मरक्षा के लिए ही बच्चों को शस्त्र ज्ञान देता है......
अचानक से बदले मिडिया के इस रूख के पीछे का मूल कारण केंद्र सरकार के पक्ष में वातावरण तैयार कर सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चेनल का तमगा हासिल करना है पिछले काफी वर्षों से सर्वश्रेष्ठ और सबसे तेज़ न्यूज़ चेनल का अवार्ड आज तक को मिलता चला आ रहा है और इसी अवार्ड को हासिल करने के चक्कर में सारे न्यूज़ चेनल कांग्रेसियों के सूर में सूर मिला रहे हैं ....
अपने विचरों को आम जन मानस तक पहुँचाने के लिए एवं हिंदुत्व की विचारधारा से आम जनता को जोड़ने के लिए ही संघ ने कई अनुषांगिक संगठनो का निर्माण करते हुए वर्षों पहले पांचजन्य समाचार पत्र को प्रकाशित करने का निर्णय लिया....
बदलते वक़्त के साथ आज इलेक्ट्रोनिक मिडिया ने समाज में अपनी गहरी पैठ बनायीं है शब्दों के मायाजाल में उलझाकर जिस प्रकार न्यूज़ चेनल संघ की बातों के सच को झूठ और झूठ को सच साबित कर देते हैं ऐसे में मुझे लगता है की संघ को अतिशीघ्र अपना न्यूज़ चेनल लांच करने हेतु एक नया अनुषांगिक संगठन बना लेना चाहिए जिससे आम लोगों तक संघ की सच्चाई पहुँच सके......

No comments:

Post a Comment