पिछले कुछ दिनों से लगातार केंद्र सरकार के गुर्गे संघ को बदनाम करने का षड़यंत्र रच रहे हैं और मिडिया को माध्यम बनाकर साधारण सी बात को घुमा फिराकर आपत्तिजनक बता रहे है....
राहुल गाँधी के द्वारा संघ की तुलना सिमी से करने के बाद कांग्रेसी नेताओ में संघ के ऊपर छीटाकशी करने की होड़ सी मच गयी है.....
मैं देख रहा हूँ की अमूमन हर दशहरा पर संघ के पथ संचलन को शालीनता और शांति का पर्याय बताने वाले न्यूज़ चेनल इस बार एक बाल स्वयं सेवक के हाथ में तलवार के द्रश्य को दिखाकर जनता से पूछ रहे है की 'क्या संघ बच्चों को आतंकवादी बना रही है' जब की वे जानते हैं की हिन्दू समाज में दशहरा के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा है और संघ आत्मरक्षा के लिए ही बच्चों को शस्त्र ज्ञान देता है......
अचानक से बदले मिडिया के इस रूख के पीछे का मूल कारण केंद्र सरकार के पक्ष में वातावरण तैयार कर सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चेनल का तमगा हासिल करना है पिछले काफी वर्षों से सर्वश्रेष्ठ और सबसे तेज़ न्यूज़ चेनल का अवार्ड आज तक को मिलता चला आ रहा है और इसी अवार्ड को हासिल करने के चक्कर में सारे न्यूज़ चेनल कांग्रेसियों के सूर में सूर मिला रहे हैं ....
अपने विचरों को आम जन मानस तक पहुँचाने के लिए एवं हिंदुत्व की विचारधारा से आम जनता को जोड़ने के लिए ही संघ ने कई अनुषांगिक संगठनो का निर्माण करते हुए वर्षों पहले पांचजन्य समाचार पत्र को प्रकाशित करने का निर्णय लिया....
बदलते वक़्त के साथ आज इलेक्ट्रोनिक मिडिया ने समाज में अपनी गहरी पैठ बनायीं है शब्दों के मायाजाल में उलझाकर जिस प्रकार न्यूज़ चेनल संघ की बातों के सच को झूठ और झूठ को सच साबित कर देते हैं ऐसे में मुझे लगता है की संघ को अतिशीघ्र अपना न्यूज़ चेनल लांच करने हेतु एक नया अनुषांगिक संगठन बना लेना चाहिए जिससे आम लोगों तक संघ की सच्चाई पहुँच सके......
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की कड़ी का युवा चेहरा है। इसकी शुरुआत 1 अक्तूबर 1984 मे सबसे पहले भारत के उत्तर प्रदेश प्रान्त से हुई जिसका बाद में पूरे भारत में विस्तार हुआ। हिंदुत्व हमारा परिवार का मुख्य दर्शन है।'सबसे बड़ा उद्देश्य अयोध्या में रामजन्म भूमि को मुक्त कराना था. विदेशी आक्रान्ताओं ने जिस तरह हमारे मठ-मंदिरों को अपमानित किया, उसके बारे में समाज को बताना और आगे ऐसा न हो, इसके लिए समाज को संगठित करना हमारा उद्देश्य है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment